दुनिया के TOP-10 तनावपूर्ण माहौल वाले शहरों में एक है पाकिस्तान का कराची शहर
Zee News
जियो न्यूज ने रिपोर्ट किया है कि सर्वे के लिए शहरों का इंतेखाब 15 पैरामीटर्स के बिना पर किया गया है. सर्वे में शहरों की हुकूमत, माहौलियात, फाइनैंशियल स्थिति और नागरिकों को मिलने वाले तहफ्फुज वगैरह के स्टैंडर्ड की जानकारी जुटाई गई थी.
कराचीः एक जर्मन कंपनी VAAY के सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया है कि दुनिया के TOP-10 तनावपूर्ण माहौल वाले शहरों में पाकिस्तान का कराची शहर भी शामिल है. कराची को इस लिस्ट में 93वां मुकाम पर रखा गया है. हालांकि इसके हालात बगदाद, काबुल और मास्को से बेहतर हैं. इस फहरिश्त में इराक के बगदाद शहर को 94वां, अफगानिस्तान के काबुल को 95वां और रूस के मास्को शहर को 96वां मुकाम दिया गया है. यानी यहां के नागरिकों का जीवन भी काफी तनावपूर्ण होता है. लोग स्ट्रेस में जीते हैं. इन शहरों के लोग भी लेते हैं तनाव सऊदी अरब का रियाद शहर 77वें स्थान पर है जबकि चीन का शंघाई 83, ईरान का तेहरान, 86, थाईलैंड का बैंकाक 87, मिस्र का साइरो 88 और तुर्की का इंस्ताम्बूल 90वां स्थान पर है. मतलब सर्वे के मुताबिक यहां रहने वाले लोग भी तनाव में जीते हैं. उनकी जिंदगी में खुशहाली की कमी है.More Related News