
दिसंबर में क्या-क्या चीजें हुईं महंगी, जानिए दिसंबर में एक थाली की कितनी कीमत
AajTak
क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आलू और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से वेज थाली की लागत में इजाफा हुआ है. दरअसल, वेज थाली की लागत में आलू और टमाटर की हिस्सेदारी 24 फीसदी होती है.
भारत में खाने की थाली की कीमतें आम आदमी के बजट पर लगातार असर डाल रही हैं. घर पर बनी थाली की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर हर महीने आने वाली क्रिसिल की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर में वेजिटेरियन और नॉन-वेज थाली की कीमतों में इजाफा हुआ है.
क्रिसिल ( CRISIL) के मुताबिक दिसंबर में घर पर बनी एक वेजिटेरियन थाली (Vegetarian Food Plate) की औसत कीमत 6 फीसदी बढ़कर 31 रुपये 60 पैसे तक पहुंच गई. दिसंबर 2023 में यही थाली घर पर 29 रुपये 70 पैसे में बनकर तैयार हो रही थी.
दिसंबर में एक थाली की कीमत
हालांकि मासिक आधार पर यानी नवंबर 2024 के 32 रुपये 70 पैसे के मुकाबले वेज थाली की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट आई है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आलू और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से वेज थाली की लागत में इजाफा हुआ है.
दरअसल, वेज थाली की लागत में आलू और टमाटर की हिस्सेदारी 24 फीसदी होती है. ऐसे में सालाना आधार पर आलू के दाम में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी और टमाटर की कीमतों में हुए 24 परसेंट के इजाफे ने थाली को महंगा करने में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निभाई है.
इन चीजों की कीमतों में उछाल

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.