![दिसंबर में क्या-क्या चीजें हुईं महंगी, जानिए दिसंबर में एक थाली की कितनी कीमत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677bdfbf67879-indias-food-plate-065049702-16x9.jpg)
दिसंबर में क्या-क्या चीजें हुईं महंगी, जानिए दिसंबर में एक थाली की कितनी कीमत
AajTak
क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आलू और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से वेज थाली की लागत में इजाफा हुआ है. दरअसल, वेज थाली की लागत में आलू और टमाटर की हिस्सेदारी 24 फीसदी होती है.
भारत में खाने की थाली की कीमतें आम आदमी के बजट पर लगातार असर डाल रही हैं. घर पर बनी थाली की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर हर महीने आने वाली क्रिसिल की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर में वेजिटेरियन और नॉन-वेज थाली की कीमतों में इजाफा हुआ है.
क्रिसिल ( CRISIL) के मुताबिक दिसंबर में घर पर बनी एक वेजिटेरियन थाली (Vegetarian Food Plate) की औसत कीमत 6 फीसदी बढ़कर 31 रुपये 60 पैसे तक पहुंच गई. दिसंबर 2023 में यही थाली घर पर 29 रुपये 70 पैसे में बनकर तैयार हो रही थी.
दिसंबर में एक थाली की कीमत
हालांकि मासिक आधार पर यानी नवंबर 2024 के 32 रुपये 70 पैसे के मुकाबले वेज थाली की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट आई है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आलू और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से वेज थाली की लागत में इजाफा हुआ है.
दरअसल, वेज थाली की लागत में आलू और टमाटर की हिस्सेदारी 24 फीसदी होती है. ऐसे में सालाना आधार पर आलू के दाम में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी और टमाटर की कीमतों में हुए 24 परसेंट के इजाफे ने थाली को महंगा करने में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निभाई है.
इन चीजों की कीमतों में उछाल
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.