
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी, पहाड़ों पर बर्फबारी... जानें- राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड के मौसम का हाल
AajTak
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. रविवार शाम को सिरमौर जिले की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई. प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. वहीं, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जैसे क्षेत्रों में तापमान -10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है. सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की करें तो आज का न्यूनतम तापमान लगभग 10.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिन में औसत तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति उत्तर दिशा से 9.6 किमी/घंटा के करीब होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहेगा.
पीटीआई के मुताबिक हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. रविवार शाम को सिरमौर जिले की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई. प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. सराहन में 18.1 मिमी बारिश हुई, रोहड़ू में 15 मिमी, नाहन में 7.8 मिमी, मनाली में 5 मिमी, पांवटा साहिब में 4.8 मिमी, कसौली में 4.5 मिमी, धौलाकुआं और बेरठिन में 4 मिमी, सेओबाग में 3.8 मिमी, भुंतर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई.
हिमाचल में कोहरा और तापमान की स्थिति सुंदरनगर में कोहरा और मंडी और कल्पा में हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक निचले पर्वतीय इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके तहत आगामी गुरुवार और शुक्रवार को मध्य और ऊंचे पहाड़ों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में अभी और लुढ़केगा पारा राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था. जबकि अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में 9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी में गिरावट आई. मौसम विभाग ने 13 और 14 जनवरी को रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का सितम बरकरार है. गलन भरी हवा से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. इसमें मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड], गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी शामिल हैं.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जैसे क्षेत्रों में तापमान -10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. मौसम विभाग ने देवप्रयाग, अल्मोड़ा, बद्रीनाथ और केदारनाथ समेत कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. इसके साथ ही ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.