दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, कहा- आप शुतुरमुर्ग जैसा व्यव्हार कर रहे
Zee News
दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकारते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, और राज्य सरकार शुतुरमुर्ग जैसा व्यव्हार कर रही है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में बिगड़ी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा, 'अब आप शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं. आज हमें आपको जवाब देना होगा. आप इस स्थिति का बचाव करेंगे, क्योंकि हम राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे. हम हमेशा दोषी को दोषी ही कहेंगे.' कोर्ट ने पूछा कि आखिर दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्वास्थ्य बजट पर कुल कितना खर्च कर रही है. हाई कोर्ट ने कहा कि हमने शपथ ली है, लोगों के उनको अधिकारों को सुरक्षित रखने की. वहीं समय रहते अच्छे से अच्छा इलाज मिलना भी एक मौलिक अधिकार है, और हाई कोर्ट (Delhi High Court) की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को मिल सके.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?