दिल्ली: DDA फ्लैट्स का लेनदार नहीं..18 हजार के ड्रॉ में सिर्फ 5 हजार लोगों ने खरीदे
AajTak
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के फ्लैट्स (flats) खरीदने में लोग अब दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. ये बात हम नहीं, बल्कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए निकाले गए ड्रॉ में सामने आई है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए ड्रॉ निकाला गया. लेकिन इस दौरान ये देखा गया कि लोग फ्लैट्स खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. दरअसल, DDA ने बिक्री के लिए 28 इलाकों में 18,335 फ्लैटों की पेशकश की थी. लेकिन महज 5,227 लोगों ने ही फ्लैट बुक कराए हैं. वहीं डीडीए के अधिकारी के मुताबिक स्कीम के तहत 22,100 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 12387 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा कर दी थी. फाइनल ड्रॉ के लिए हमने 9,790 फ्लैट्स रखे थे. मतलब साफ है कि जिन फ्लैट्स के लिए कभी मारामारी होती थी, अब उन फ्लैट्स के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
क्या उम्मीद के मुताबिक ली रुचि?
एजेंसी के मुताबिक डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आवेदकों की प्रायोरिटी में वसंत कुंज, जसोला, द्वारका के इलाके रहे. जहां लोगों ने फ्लैट्स खरीदने में रुचि दिखाई. लेकिन नरेला सब-सिटी के लिए लोगों ने उम्मीद के मुताबिक रूचि नहीं ली. हमें उम्मीद थी कि इस क्षेत्र में भी लोग फ्लैट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे.
कौन सी छूट दी गईं थी?
डीडीए के अधिकारी के मुताबिक हमने आवेदन करने वाले लोगों को क्षेत्र के आधार पर 7 प्रिफरेंसेस दिए जाने की अनुमति दी थी. लेकिन ब्लॉक या फिर मंजिल (फ्लोर) का चुनाव करने में कोई छूट नहीं दी गई थी.
कहां कितने फ्लैट प्रस्तावित किए?
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.