दिल्ली से मोदी कैबिनेट में एक ही सांसद को मिली जगह, जानिए कौन हैं मंत्री बनने वाले हर्ष मल्होत्रा
AajTak
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक बनाई है. नई सरकार में दिल्ली से केवल एक सांसद को ही जगह मिली है. पूर्वी दिल्ली से पहली बार चुनाव जीते हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. पिछली बार डॉ. हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्री बनाया गया था.
केंद्र की मोदी सरकार में पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने राज्य मंत्री की शपथ ली है. इस बार के लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली के अंदर बीजेपी ने एक बार फिर सातों सीटें जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की है. 2014 और 2019 में भी बीजेपी ने यहां सातों सीटें पर जीत हासिल की थी. 2019 में 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी और बाद में हर्षवर्धन को कैबिनेट विस्तार के दौरान हटा दिया गया था. आइए जानते हैं कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले हर्ष मल्होत्रा कौन हैं और इनका सियासी सफर कैसा रहा है.
90 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हर्ष मल्होत्रा
भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन संभावित मंत्रियों में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद शामिल है. ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मोदी 3.0 में जगह मिली है. हर्ष मल्होत्रा एक ऐसा चेहरा है जिनके बारे में कयास भी नहीं लगाये जा रहे थे. पहली बार सांसद बने हर्ष मल्होत्रा ने कहा था, 'मैं वादा करता हूं कि अगले 100 दिन में कलंदर कॉलोनी और उसके पास झुग्गी बस्तियों की जगह गरीबों के लिए मकान बनने शुरू हो जाएंगे.'
पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने 93663 मतो के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 664819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 571156 वोट हासिल हुए. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पपर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 696156 और लवली को 304934 वोट हासिल हुए थे. आम आादमी पार्टी की आतिशी तब 219328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस बार अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें: BJP उम्मीदवार Harsh Malhotra बने विजेता, मिले 664819 वोट
संगठन में निभा चुके हैं अहम रोल
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.