दिल्ली-राजस्थान के इन 27 CBSE स्कूलों में चल रहा था फर्जीवाड़ा! अचानक पहुंचे बोर्ड अधिकारी तो हुआ खुलासा
AajTak
डमी स्कूलों की पहचान करने निकली सीबीएसई की टीम को दिल्ली के ईस्ट और वेस्ट रीजन में 22 स्कूलों में गड़बड़ी मिली. इसके अलावा राजस्थान के सीकर में दो और कोटा के तीन स्कूलों में बच्चों के फर्जी एडमिशन दिखाने का संदेह है. सीबीएसई ने सभी 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इन दोनों राज्यों में डमी स्कूलों की पहचान करने के लिए कई औचक निरीक्षण किया था. छापेमारी के बाद सीबीएसई ने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में 27 संबद्ध स्कूल इसके उपनियमों (bye-laws) का उल्लंघन करते पाए गए हैं, खास तौर पर छात्रों के एडमिशन और अटेंडेंस को लेकर.
सीबीएसई को 27 स्कूलों में निर्धारित मानक से कहीं अधिक संख्या में छात्रों के दाखिले और संख्या के हिसाब से बच्चों की कम संख्या जैसी गड़बड़ियां मिली. 11वीं और 12वीं क्लास में बच्चों की संख्या नियमों से अधिक थी. जब अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया गया तो पाया कि जितने बच्चों को एडमिशन दिखाया गया है, उससे बहुत कम बच्चे स्कूल आते हैं. यानी जितने बच्चों को दाखिला दिया है उतने बच्चों को क्लास में बैठाने की जगह स्कूलों के पास नहीं थी. इसके अलावा, इन स्कूलों द्वारा बनाए गए अटेंडेंस में भी गड़बड़ी पाई गई, जिससे सीबीएसई बोर्ड को नियमों के अनुपालन पर संदेह पैदा हुआ.
सीबीएसई ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब
बोर्ड ने सभी 27 स्कूलों की लिस्ट जारी की है. इनमें राजस्थान में पांच (दो सीकर और तीन कोटा के) और दिल्ली (ईस्ट व वेस्ट रीजन) के 22 स्कूल शामिल हैं. सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने दिल्ली और राजस्थान के सभी चिन्हित स्कूलों से छात्रों के दाखिले और बुनियादी ढांचे के मानकों के पालन के संबंध में जवाब मांगा है. सीबीएसई का कहना है कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने सभी संस्थानों में अनुपालन की निरंतर निगरानी जारी रखेगा.
दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों की लिस्ट यहां देखें
बता दें कि सीबीएसई ने डमी स्कूलों की पहचान के लिए कई टीम बनाई है. इनमें एक सीबीएसई अधिकारी और एक संबद्ध स्कूल प्रिंसिपल शामिल है. ये स्पेशल टीम दिल्ली और राजस्थान में डमी स्कूलों की पहचान के लिए सीबीएसई से एफिलेटिड स्कूलों का अचानक दौरा कर रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.
UGC NET Exam Postponed: स्थगित हुई UGC NET परीक्षा, कल होने वाला था एग्जाम, जल्द घोषित होगी नई तारीख
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है. पौष मास में इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि में प्रवेश करता है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना गया है.