दिल्ली में 'Hit and Run': मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत
AajTak
दिल्ली की गीता कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि, पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी के नंबर का पता लगा रही है. ताकि नंबर की मदद से आरोपी ड्राइवर तक पहुंचा जा सके.
राजधानी दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां मॉर्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग दपंत्ति को तेज रफ्तार SUV कार ने टक्कर मार दी. फिर कार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि, पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस के मुताबिक, 28 अगस्त को सुबह 6:45 बजे बुजुर्ग दंपत्ति मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसी समय पुलिस को फोन किया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग दंपत्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने हीरालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी के नंबर का पता लगा रही है. ताकि नंबर की मदद से आरोपी ड्राइवर तक पहुंचा जा सके.
हादसे के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग दंपत्ति आराम से मॉर्निंग वॉक कर रहा है. पत्नी आगे-आगे चल रही है और पति पीछे-पीछे. तभी पीछे से सफेद रंग की कार आती है और दंपत्ति को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाती है.
सड़क पर पलटी Ciaz कार इससे पहले, दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला था. दरअसल, वसंतकुंज में भटनागर स्कूल के सामने लाल कलर की कार सड़क किनारे खड़ी थी. तभी पीछे से सियाज कार तेज रफ्तार से आई और उसे टक्कर मार दी. Ciaz कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद Ciaz कार सड़क पर ही पलट गई. इसमें कार चालक युवती घायल हो गई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.