दिल्ली में पानी का संकट, बीजेपी ने की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, स्पीकर को लिखा पत्र
AajTak
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर ने अपने पत्र में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को लिखा कि कई गैर जरूरी मुद्दे लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया जाता रहा है. फिर चाहे कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर हो या फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर चर्चा को लेकर सत्र बुलाया जाता रहा है.
भीषण गर्मी और बढ़ते पारे के बीच दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली विधानसभा के सचेतक और बीजेपी के विधायक अजय महावर ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. ताकि दिल्ली में गहराते जल संकट पर विधानसभा में चर्चा हो सके.
बीजेपी विधायक अजय महावार ने स्पीकर को लिखा पत्र बीजेपी विधायक अजय महावार ने स्पीकर रामनिवास गोयल को पत्र ये लिखकर मांग की है कि दिल्ली में भीषण जल संकट गहराया हुआ है. हर इलाके में पानी की किल्लत हो रही है, इसलिए इस मामले पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर ने अपने पत्र में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को लिखा कि कई गैर जरूरी मुद्दे लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया जाता रहा है. फिर चाहे कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर हो या फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर चर्चा को लेकर सत्र बुलाया जाता रहा है.
ऐसे में इस भीषण गर्मी में दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि उस पर चर्चा किया जा सके. यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. सरकार हर बार अपनी जिम्मेदारियां से बचकर दूसरी सरकारों पर ठीकरा फोड़ती है, लेकिन दिल्ली में 50% से ज्यादा लीकेज पर सरकार ने कोई काम नहीं किया, इस पर चुप्पी साधी रहती है. भाजपा विधायक अजय महावर ने मांग की है कि इस विशेष सत्र में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए. यह मुद्दा काफी गंभीर है इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी टिप्पणी कर चुका है.
इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा से आने वाला यमुना का पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है. आतिशी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हरियाणा से आने वाला जलस्तर में पिछले एक महीने में कई फीट की गिरावट आई है. उन्होंने बताया की वजीराबाद बैराज पर 2 जून से यमुना में लगातार पानी का स्तर कम हो रहा है जो 671.3 फीट से घटकर 7 जून को 669.7 फीट पहुंच गया.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.