दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम की दीवार में ड्रिल कर घुसे चोर, साफ कर लिया पूरा माल, CCTV फुटेज से खुला राज
AajTak
यह मामला दिल्ली के दरीबा कलां इलाके का है. आरोपी ज्वेलरी शोरूम के बगल की दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे थे. चोरों ने लाखों के आभूषणों की चोरी की.
राजधानी दिल्ली के दरीबा कलां इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि चोर दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे और लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना का वीडियो मिला है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी बगल की दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे थे और लूट को अंजाम दिया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस लूट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में कॉल की गई थी. यह घटना दरीबा कलां की है. एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है.
ज्वेलरी शोरूम के मालिक के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को रात लगभग 8.30 बजे अपनी दुकान बंद की थी और घर चले गए थे. जब उन्होंने सोमवार को शोरूम खोला तो उन्हें दीवार में एक बड़ा सुराख दिखाई दिया. शोरूम से चांदी के कई आभूषण गायब थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन की पड़ताल की और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हम सुराग के लिए सीसीटीव फुटेज की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी दिल्ली में इसी तरह की करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया था. जंगपुरा के ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी की गई थी. चोरों ने दुकान में रखे बीस से पच्चीस करोड़ के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.