दिल्ली में अब म्यूजियम में भेजे गए धमकी भरे ईमेल, पहले स्कूलों और अस्पतालों को उड़ाने की अफवाह फैलाई थी
AajTak
मंगलवार को रेलवे संग्रहालय समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई म्यूजियम को एक ईमेल भेजा गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जांच में सामने आया कि जो ईमेल भेजे गए थे, वे सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किए गए थे. पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया है.
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में ईमेल के जरिए बम की झूठी धमकियां दिए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट के बाद कई म्यूजियम निशाने पर हैं.
मंगलवार को रेलवे संग्रहालय समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई म्यूजियम को एक ईमेल भेजा गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जांच में सामने आया कि जो ईमेल भेजे गए थे, वे सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किए गए थे. पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया है.
पुलिस का कहना था कि मामले में केस दर्ज कर लिया है. आईपी एड्रेस के जरिए ईमेल करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले मई के पहले हफ्ते में दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था. उससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया था. धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की जिसमें यह एक हॉक्स कॉल निकली. यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टोरंटो जाने वाली विमान में बम की खबर से हड़कंप, मिला धमकी भरा ईमेल
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.