दिल्ली : ‘बाबा का ढाबा ’ के मालिक की हालत स्थिर, लेकिन गंभीर
Zee News
दक्षिण दिल्ली स्थित ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद की हालत गंभीर पर स्थिर है.
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली स्थित ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद की हालत गंभीर पर स्थिर है. सफदरजंग अस्पताल के सूत्रों ने प्रसाद द्वारा कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश करने के दो दिन बाद शनिवार को जानकारी दी. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि प्रसाद वेंटिलेटर है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. पुलिस ने बताया कि प्रसाद (81) ने गुरुवार को खुदकुशी की कोशिश की. साथ ही कहा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में पता नहीं चल पाया है.More Related News