दिल्ली: बंगाल में है जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार का गांव, वहां लुटाता था पैसे
AajTak
Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का आरोपी अंसार पुलिस की गिरफ्त में है. बता दें कि अंसार का गांव बंगाल के हल्दिया में है. ग्रामीणों में उसकी छवि दानवीर की है. वह हर बार ईद पर गांव जाकर जमकर पैसे खर्च करता था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi jahangirpuri violence) में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं आजतक की टीम हिंसा के आरोपी अंसार के पश्चिम बंगाल स्थित गांव हल्दियां पहुंची. यहां लोगों ने बताया कि अंसार बड़े दिल वाला है. वह जब भी गांव आता है लोगों पर जमकर पैसा खर्च करता है. अंसार का वोटर आईडी कार्ड भी यहीं का है. वह हर बार चुनाव के समय वोट डालने यहां आता था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंसार का गांव हल्दिया के कुमारग्राम में है. यहां अंसार का दो मंजिला मकान है. जो कि फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. क्योंकि अंसार कई साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया और वहीं रहने लगा. लेकिन वह कुमारग्राम आता-जाता रहता था.
गांव वालों ने कहा कि चाहे जो भी हो अंसार ईद के मौके पर तो यहां जरूर आता था. और यहां के लोगों पर दिल खोलकर पैसा खर्च करता था. इतना ही नहीं, वह लोगों को महंगी चीजें भी दान करता था. उसे सोने के आभूषण पहनने का शौक है.
ग्रामीणों ने बताया कि अंसार का असली गांव तो ठीक से नहीं पता. लेकिन उसके पुरखे इसी इलाके में रहते थे. कुमारग्राम में अंसार का जो घर है, वह उसकी ससुराल है. अंसार ने कई साल पहले यहां घर बनवा लिया था. हालांकि, उसकी ससुराल के लोग अब दिल्ली में रहते हैं, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पहले यहां रहा करते थे.
अंसार के जन्म को लेकर गांव वालों ने बताया कि उसका जन्म यहां नहीं हुआ था, लेकिन कई साल पहले से अंसार यहां आता रहा है. वह अक्सर ईद के मौके पर यहां आता था. और जमकर पैसे खर्च करता था. अंसार ने इस बार भी ईद के मौके पर गांव आने की बात कही थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद लोग मायूस हैं. गांव वालों का कहना है कि अंसार को फंसाया गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.