दिल्ली: प्रदर्शनकारियों ने की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास में घुसने की कोशिश, मामला दर्ज
AajTak
एफआईआर के अनुसार, करीब 20 लोग तीन से चार कारों में आए और केंद्रीय मंत्री के आवास- हाउस नंबर 19, साउथ एवेन्यू के कुशक रोड के बाहर इकट्ठा हुए. इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनकारी नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के पर्चे लिए हुए थे और मौके पर कुछ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास में घुसने की कोशिश और विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में एक समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में धारा 188 (किसी पब्लिक सर्वेंट की ओर से जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एफआईआर के अनुसार, करीब 20 लोग तीन से चार कारों में आए और केंद्रीय मंत्री के आवास- हाउस नंबर 19, साउथ एवेन्यू के कुशक रोड के बाहर इकट्ठा हुए. इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनकारी नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के पर्चे लिए हुए थे और मौके पर कुछ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे.
पुलिस ने पहले दी चेतावनी
एफआईआर में कहा गया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सूचित किया कि चूंकि क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है इसलिए वे यहां इकट्ठा नहीं हो सकते, लेकिन वे नहीं रुके और नारे लगाते रहे.
एफआईआर के अनुसार, प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री के घर में घुसने की भी कोशिश की. बाद में पुलिस स्टेशन से और अधिक बल बुलाया गया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
नाराज छात्रों-अभिभावकों से मिले शिक्षा मंत्री
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.