दिल्ली: पहले पिलाई शराब फिर मारी गोली, पानी कारोबारी की हत्या के आरोप में 3 दोस्त गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उससे ढाई लाख रुपये लिए थे और वह रुपये नहीं लौटा रहा था. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
दिल्ली पुलिल ने 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पैसे के लेनदेन की वजह से इन लोगों में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय चंद्रपाल भाटी, 24 वर्षीय विनय भाटी और 36 वर्षीय ओमबीर सिंह भाटी के रूप में हुई है. ये तीनों दोस्त हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास के दो देशी कट्टा और एक कार बरामद की है.
डिप्टी कमिश्नर एम के मीना ने अपने बयान में बताया कि 5 जुलाई को दिल्ली के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के मॉर्डर की सूचना मिली थी. जिसके बाद वहां पुलिस की टीम को हालात का जायजा लेने के लिए भेजा गया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उस व्यक्ति की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में की, जो स्टेशन पर एक छोटे से स्टॉल पर पानी बेचता था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच करनी शुरू की.
डीसीपी ने अपने बयान में आगे कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जिसने 30 से 35 सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को जांच की. जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार 4 जुलाई को विनय और ओमबीर के साथ देखा गया था. इसके बाद जब पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच शुरू की, तो उनके फोन स्विच ऑफ थे.
उनके पास मिला देशी पिस्टल
पुलिस के मुताबिक, तीनों अपराधियों को रविवार दिल्ली के सीमापुरी और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद चंद्रपाल भाटी ने आरोप लगाया है कि गौरव ठाकुर ने उससे 2.5 लाख रुपये लिए थे और वह रुपये वापस नहीं कर रहा था.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.