दिल्ली: दोस्त से सिम कार्ड मांगकर कई ज्वैलर्स को कर दिया कॉल, गैंगस्टर के नाम पर मांगी लाखों की रंगदारी
AajTak
पीड़ित ज्वैलर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया और एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान से फिरौती मांगने के आरोप में एक 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी दुकान पर खूंखार बदमाशों के नाम पर फिरौती मांग रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बादल कुमार पाठक के रूप में हुई है. उसने अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके का इस्तेमाल किया. जबरन वसूली के लिए उसने अपने पुराने कीपैड फोन का इस्तेमाल किया और उसमें लगाने के लिए अपने दोस्त से उधार सिम कार्ड लिया. इसके बाद उसने कई आभूषण दुकान मालिकों को कॉल किया.
5 लाख रुपए की फिरौती
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया कि मयूर पंकज प्लाजा स्थित अलुक्का गोल्ड पैलेस के मैनेजर को 23 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को आपराधिक गिरोह का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी.
ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपी...
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी. डीसीपी ने कहा, "तकनीकी निगरानी और आगे की जांच के आधार पर, स्मृति वन, मयूर विहार में एक जाल बिछाया गया. दोपहर करीब 2 बजे, नेवी ब्लू टी-शर्ट और ब्लू लोअर पहने एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी बाद में पहचान आरोपी बादल पाठक के रूप में हुई."
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.