दिल्ली-गुजरात में भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल, प्रशासन ने किए राहत के इंतजाम, जानें आज के मौसम का हाल
AajTak
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, दिल्ली में 29 मई तक प्रचंड लू का कहर जारी रहेगा. आज दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज भी लू का प्रकोप जारी रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर और गुजरात समेत देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, दिल्ली में 29 मई तक प्रचंड लू का कहर जारी रहेगा. आज दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज भी लू का प्रकोप जारी रहेगा.
दिल्ली का मौसम दिल्ली में आज यानी 25 मई को मतदान के दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान लू चलने की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 29 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस सप्ताह दिल्ली का दिन का पारा 45 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा इस पूरे सप्ताह तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.
गुजरात के मौसम का हाल गुजरात में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से गुजरात में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है, इस बीच राज्य में सबसे अधिक पारा अहमदाबाद में 46.6 डिग्री और गांधीनगर में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के अलावा सुरेन्द्रनगर में 45.9 डिग्री, कच्छ में 45.5 डिग्री, बनासकांठा में 45.4 डिग्री तो वडोदरा में 45 डिग्री अधिकतम तापमान जा पहुंचा है. अहमदाबाद और गांधीनगर में गर्मी के रेड अलर्ट के अलावा मौसम विभाग ने गुजरात के बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, वडोदरा, पंचमहाल, भावनगर, बोटाद, सुरेन्द्रनगर, आनंद, दाहोद और कच्छ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के बाद गुजरात में गर्मी तीन डिग्री तक घटने की संभावना है. प्रशासन ने किए गर्मी से बचने के लिए इंतजाम अहमदाबाद में जारी गर्मी के प्रकोप से दोपहर के समय ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनचालकों को राहत मिलें इस उद्देश्य से ग्रीन मेट लगायी गई है. गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद फिलहाल अहमदाबाद के चार चौराहों पर ग्रीन मेट लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहनचालकों को गर्मी और सीधे सन लाइट से थोड़ी बहुत राहत दी जा सके. गुजरात में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से गर्मी से सावधान रहने की अपील की है. सीएम पटेल ने X पर लिखा है कि मौजूदा स्थिति में दोपहर के समय में अगर जरुरी है तो ही अपने घरों से लोग बाहर निकले. गर्मी से स्वास्थ्य पर असर महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा अहमदाबाद में गर्मी के रेड अलर्ट के मद्देनजर दोपहर 1 से 4 बजे के दौरान सभी कंस्ट्रक्शन साईट पर कामकाज बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं स्कूलों में सारें काम 11 बजे तक खत्म करने का आदेश दिया गया है. साथ ही में ट्यूशन संचालकों ने भी ट्यूशन - क्लास दोपहर 12 से 4 के दौरान बंद रखने का एलान किया है. गुजरात में पिछले कई दिनों से हीटवेव की वजह से अनेक लोगो को चक्कर आना, सिरदर्द होना, सांस लेने में समस्या, उल्टी, पेट में दर्द जैसी शिकायतें बढ़ रही है. वहीं 108 इमरजेंसी सर्विस को बीतें 20 दिनों में 10,000 कॉल रिसीव हुए हैं. सूरत और वडोदरा में हीटस्ट्रोक की वजह से कई लोगो की मौत होने के मामले सामने आए हैं. वहीं बढ़ती गर्मी में अचानक हुई मौतों की वजह जानने के लिए जरूरी जांच भी शुरू की गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.