दिल्ली की श्रद्धा, मुंबई की सरस्वती और अब फिर मिले एक अनजान लड़की की लाश के टुकड़े, शिनाख्त मुश्किल
AajTak
फोन कॉल के मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसवालों ने जैसे ही प्लास्टिक का पैकेट खोला, अंदर एक इंसान का कटा हुआ सिर मिला. जो पुराना होने की वजह से पूरी तरह सड़ चुका था और उसकी पहचान कर पाना भी मुमकिन नहीं था. लेकिन सिर के साथ मौजूद लंबे बालों को देख कर ये साफ था कि ये सिर किसी लड़की का ही होगा.
दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस और मुंबई का सरस्वती हत्याकांड अभी लोग भूले भी नहीं कि दिल्ली में फिर से एक ऐसी ही वारदात सामने आई. मामला दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर के नीचे का है. जहां एक लड़की की टुकड़ों में बंटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कातिल ने लाश के टुकड़े करके अलग-अलग पॉलिथीन के पैकेट्स में पैक कर फेंके थे.
प्लास्टिक पैक में था कटा हुआ सिर दिल्ली पुलिस को सुबह करीब नौ बजे लाश के इन टुकड़ों के बारे में इत्तिला मिली थी. फोन करनेवाले ने बताया कि उसे फ्लाई ओवर के नीचे यमुना नदी के किनारे जंगल में प्लास्टिक के पैकेट नजर आ रहे है, जो संदिग्ध है. इस फोन कॉल के मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसवालों ने जैसे ही प्लास्टिक का पैकेट खोला, अंदर एक इंसान का कटा हुआ सिर मिला. जो पुराने होने की वजह से पूरी तरह सड़ चुका था और उसकी पहचान कर पाना भी मुमकिन नहीं था. लेकिन सिर के साथ मौजूद लंबे बालों को देख कर ये साफ था कि ये सिर किसी लड़की का ही होगा.
छोटे पैकेट्स में निकले इंसानी जिस्म के टुकड़े जंगल में कटा हुआ सिर मिलने के बाद आगे की तफ्तीश भी जरूरी थी. ऐसे में पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी. पैदल ही जंगल छानने के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी जंगल को देखने की कोशिश शुरू की गई. इस कोशिश में पुलिस को कामयाबी भी मिली और इसी जंगल से पुलिस को प्लास्टिक का एक दूसरा पैकेट मिला. जिसे खोलने पर उसमें छोटे छोटे कई और पैकेट्स मिले और इनमें भी मानव शरीर के टुकड़े थे. पुलिस को शक है कि ये सारे के सारे टुकड़े एक ही इंसान के हैं, जिसकी हत्या के बाद कातिल ने उसके टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया था.
मामले की जांच बनी चुनौती पुलिस ने पॉलिथीन में पैक लाश के टुकड़े तो बरामद कर लिए, लेकिन चूंकि इन टुकड़ों के साथ ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिससे लाश की पहचान हो सके. पुलिस के लिए इस मामले की तफ्तीश को आगे बढाना एक नई और बड़ी चुनौती है. फिलहाल पुलिस मारी गई लड़की की पहचान पता करने की कोशिश में जुटी है.
शिनाख्त की कोशिश सेंट्रल दिल्ली के ज्वाइंट सीपी परमादित्य सिंह ने बताया कि पुलिस ने बरामद टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन जिस तरह से इस लड़की की हत्या की गई है, वो श्रद्धा मर्डर केस से मेल खाता है. पुलिस लाश की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है.
फिलहाल पुलिस ने कोतवाली थाने में कत्ल का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है की हत्या कहीं और की गई फिर लाश को कातिल ने प्लास्टिक के बैग में बड़ी सावधानी से पैक किया और यमुना के किनारे ठिकाने लगा दिया. वो तो गनीमत है की लाश पुलिस ने बरामद कर ली नहीं तो जिस रफ्तार से यमुना का पानी बढ़ रहा है, उसे देखते हुए संभव था की पानी इन टुकड़ों को अपने साथ बहा ले जाता. शायद कातिल की मंशा यही थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.