
दाऊद के करीबी ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को दी चुनौती, लंदन HC का फैसला सुरक्षित
AajTak
अमेरिका ने प्रत्यर्पण के लिए अपनी अपील में कहा था कि मोती सीधे दाऊद को रिपोर्ट करता है जो घोषित आतंकवादी है और साल 1993 के मुंबई सीरीयल ब्लास्ट का वांछित है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जाबिर मोती का ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमेरिका प्रत्यर्पण किया जाना है. ड्रग तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और ब्लैकमेलिंग के आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका प्रत्यर्पण को जाबिर मोती ने लंदन हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. लंदन हाईकोर्ट ने मोती की याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. पाकिस्तानी नागरिक जाबिर मोती को जाबिर मोतीवाला और जाबिर सिद्दीक के नाम से भी जाना जाता है. जाबिर मोती फिलहाल साउथ वेस्ट लंदन की वंड्सवर्थ जेल में बंद है. वेस्टमिंस्टर की अदालत ने पिछले साल फरवरी में उसके प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी थी. जाबिर मोती ने वेस्टमिंस्टर कोर्ट के फैसले को लंदन हाईकोर्ट में चुनौती दी है. गौरतलब है कि अमेरिका ने प्रत्यर्पण के लिए अपनी अपील में कहा था कि मोती सीधे दाऊद को रिपोर्ट करता है जो घोषित आतंकवादी है और साल 1993 के मुंबई सीरीयल ब्लास्ट का वांछित है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.