दफ्तर में आधे घंटे नींद ले सकता है स्टाफ, भारत की इस कंपनी का ऐलान
AajTak
Sleep for 30 Minute: वेकफिट सॉल्युशन के सह-संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगौड़ा ने कहा, कर्मचारी दोपहर में 2 बजे से ढाई बजे तक सो सकेंगे.
ऑफिस के अंदर अब कर्मचारी 30 मिनट के लिए सो सकेंगे. भारतीय स्टार्टअप कंपनी वेकफिट सॉल्यूशन (Wakefit Solution) ने ये शुरुआत की है. सोने का अधिकारिक समय भी घोषित कर दिया गया है. ऑफिस के अंदर सोने का अवसर हर कर्मचारी को मिलेगा.
वेकफिट सॉल्युशन (Wakefit Solution) ने हाल ही में इस अनूठे अभियान (30 Minute nap break for employees every day) की शुरुआत की है. कंपनी का मानना है कि इससे उनके कर्मचारी स्वस्थ्य रहेंगे. ऐसे में कर्मचारियों को दोपहर के समय 30 मिनट के लिए पलक झपकने का मौका मिल सकेगा.
दरअसल, वेकफिट सॉल्युशन (Wakefit Solution) एक स्लीप सॉल्युशन देने वाली कंपनी है. ऐसे में जिस तरह की शुरुआत कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए की है, वो इसके ब्रांड के साथ भी मैच करता है.
कंपनी ने ईमेल भेजकर की घोषणा वेकफिट सॉल्युशन (Wakefit Solution) ने इस घोषणा से संबंधित ईमेल अपने कर्मचारियों को भेजा है. कंपनी के सह-संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगौड़ा (Chaitanya Ramalingegowda) ने ऐलान किया कि अब कर्मचारी दोपहर में दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच एक झटपट नींद ले सकेंगे.
चैतन्य ने दोपहर की नींद से संबधित स्टडी का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा दोपहर में सोने से परफॉरमेंस बेहतर होता है और प्रोडक्टिविटी भी अच्छी रहती है. उन्होंने इस दौरान NASA की स्टडी और हावर्ड की स्टडी का हवाला दिया. जिसके मुताबिक, ' 26 मिनट की नींद से काम के दौरान प्रदर्शन 33 फीसदी अच्छा हो जाता है.'
कंपनी ने बाकायदा ट्वीटर और फेसबुक पर इस बात का ऐलान किया और सोने के समय की नियमावली भी जारी कर दी है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.