
दक्षिण कोरिया: हेलोवीन फेस्टिवल में मची भगदड़ के बाद पसरा मातम, सुनक, बाइडेन समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक
AajTak
दक्षिण कोरिया के सियोल के इतेवोन में शनिवार रात को हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि लगभग एक लाख लोग फेस्टिवल में शामिल हुए थे. भीड़ के अचानक एक संकरी गली में घुसने के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 149 लोगों की मौत हो गई. दर्जनों लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में अब तक 149 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान दर्जनों लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा. इस घटना से पूरी दुनिया सकते में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैस्विटल में शामिल लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इस दौरान भगदड़ मचने से यह दर्दनाक हादसा हुआ.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बयान जारी घायलों का जल्द से जल्द इलाज सुनिश्चित करने को कहा है.
इस घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग सड़कों पर यहां-वहां गिरे हुए हैं और उन्हें मेडिकल टीम सीपीआर ट्रीटमेंट दे रही है. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने सियोल में हुई इस घटना पर शोक जताया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रात सियोल से भयावह खबर आई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस दुख की घड़ी में दक्षिण कोरिया के सभी नागरिकों के साथ है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा कि जिल और मैं सियोल में अपनों को गंवा चुके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम इस दुख की घड़ी में दक्षिण कोरिया के लोगों के साथ खड़े हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. अमेरिका इस संकट की घड़ी में दक्षिण कोरिया के साथ खड़ा है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी सियोल में हुए इस दर्दनाक हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कनाडा के लोगों की ओर से मैं आज सियोल में हुई इस भगदड़ के बाद दक्षिण कोरिया के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.