थोक महंगाई दर चौथे महीने भी '0' से नीचे... सरकार ने जारी किए आंकड़े
AajTak
WPI inflation in July 2023 : ये लगातार चौथा महीना है, जब फूड प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने के बीच थोक महंगाई दर इंडेक्स शून्य से नीचे है. अप्रैल महीने से ही ये जीरो से नीचे बनी हुई है.
थोक महंगाई के मोर्चे पर लोगों को जुलाई के महीने में राहत मिली है. होलसेल प्राइस इंडेक्स जुलाई में भी नेगेटिव जोन में बरकार रही. थोक महंगाई दर में -1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जून के महीने में थोक महंगाई दर -4.12 फीसदी घटी थी. कॉर्मस और इंजस्ट्री मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जुलाई में महंगाई दर में आई गिरावट की वजह मिनिरल्स ऑयल, बेसिक मेटल्स, केमिकल प्रोडक्ट्स, कपड़ा और खाद्य उत्पादों की कीमतों में आई कमी है. हालांकि, फूड इंडेक्स बेस्ड महंगाई जुलाई में 7.13 प्रतिशत बढ़ी.
अगर मासिक आधार पर अंतर की बात करें, तो जून के -4.12 फीसदी के मुकाबले आंकड़े अधिक नजर आ रहे हैं. यानी मंथली आधार पर इसमें 2.76 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. मई के महीने में WPI का आंकड़ा -0.92 फीसदी रहा. जून में -4.12 रहा और अप्रैल के महीने में WPI इनफ्लेशन का आंकड़ा -0.92 फीसदी रहा था. दालों की महंगाई दर 9.59 फीसदी पर रही. इसके अलावा सब्जियों की महंगाई दर कुल 62.12 फीसदी पर रही है.
ये लगातार चौथा महीना है, जब फूड प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने के बीच थोक महंगाई दर इंडेक्स शून्य से नीचे है. अप्रैल महीने से ही ये जीरो से नीचे बनी हुई है. अगर सालाना आधार पर देखें, तो पिछले साल जुलाई में यह 14.07 फीसदी पर थी. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई जुलाई में 2.51 फीसदी घटी है. जबकि जून में 2.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. ईंधन और बिजली खंड की मुद्रास्फीति जुलाई में -12.79 प्रतिशत रही, जो जून में -12.63 प्रतिशत थी.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 14.25 प्रतिशत रही, जो जून में 1.32 प्रतिशत थी. वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से थोक महंगाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा गया कि जुलाई 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से खनिज तेल, बुनियादी धातुओं, रसायन व रसायन उत्पादों, कपड़ा और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण आई.
बीते दिनों MPC Meeting के नतीजों का ऐलान करते हुए भी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महंगाई को लेकर काम जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में खाद्य वस्तुओं, ऊर्जा के दाम में उतार-चढ़ाव तथा भू-राजनीतिक तनाव बने रहने तथा मौसम संबंधित अनिश्चितताओं के कारण मुद्रास्फीति को लेकर जोखिम बना हुआ है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.