![तो 30 दिनों के भीतर तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा अमेरिका? पाकिस्तानी मूल के शख्स का मुंबई हमले में था अहम रोल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/tahawwur_rana-sixteen_nine.png)
तो 30 दिनों के भीतर तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा अमेरिका? पाकिस्तानी मूल के शख्स का मुंबई हमले में था अहम रोल
AajTak
अमेरिका की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमला मामले में वांछित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगले 30 दिनों में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने पर फैसला आ जाने की उम्मीद है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक अदालत ने जेल में बंद पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका दिया है. तहव्वुर राणा द्वारा पेश किए गए स्टेट्स कॉन्फ्रेंस मोशन को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह (राणा) 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल रहा था और अगले 30 दिनों में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने पर फैसला आ जाने की उम्मीद है.
लॉस एंजिल्स के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज जैकलीन चूलजियान ने जून 2021 में इस मुद्दे पर आखिरी सुनवाई की थी और जुलाई 2021 में दस्तावेजों का आखिरी सेट दाखिल किया गया था. अदालत को अब राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर फैसला देना बाकी है.
राणा के वकील ने कहा, 'मामले में आखिरी दलील 21 जुलाई, 2021 को दायर की गई थी. राणा की निरंतर कारावास को देखते हुए, अदालत और वकील के लिए मामले की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करना उचित प्रतीत होता है.' राणा के वकील ने सुझाव दिया कि स्टेसस कॉन्फ्रेंस 25 अप्रैल को रखा जाए. हालांकि, अदालत ने 17 अप्रैल के एक आदेश में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
अदालत के आदेश में कहा गया है, ‘याचिका में यह अनुरोध किया गया है कि अदालत संबंधित पक्षों को इस मामले की नवीनतम स्थिति से अवगत कराता रहे. संबंधित पक्षों को जानकारी दी जाती है कि अदालत 30 दिनों के भीतर इस मामले पर फैसला ले सकती है.’
अदालती सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों ने दलील दी थी कि राणा को पता था कि उसके बचपन का दोस्त डेविड कोलमैन हेडली लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. वह हेडली की सहायता कर और उसकी गतिविधियों पर पर्दा डालकर वह आतंकवादियों की मदद कर रहा था.
तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उसने आर्मी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की और पाकिस्तान आर्मी में 10 साल तक बतौर डॉक्टर काम काम किया. लेकिन तहव्वुर राणा को अपना काम पसंद नहीं आया और उसने ये नौकरी छोड़ दी. भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाला तहव्वुर राणा अभी कनाड़ा का नागरिक है. लेकिन हाल में वह शिकागो का निवासी था, जहां उसका बिजनेस है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक उसने कनाड़ा, पाकिस्तान, जर्मनी और इंग्लैंड की यात्राएं की है और वहां रहा है, वह लगभग 7 भाषाएं बोल सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.