
तुर्की के इस्लामिक स्कॉलर बोले- मौलाना वहीदुद्दीन खान भारत के सच्चे मुस्लिम नेता थे
AajTak
प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोरोना संक्रमण की वजह से 22 अप्रैल को इंतकाल हो गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था. अब तुर्की के इस्लामिक स्कॉलर फेतुल्लाह गुलेन ने भी संदेश जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर तुर्की के इस्लामिक स्कॉलर फेतुल्लाह गुलेन ने एक खास संदेश जारी किया है. इस संदेश के जरिए उन्होंने मौलाना वहीदुद्दीन को श्रद्धांजलि दी है. फेतुल्लाह ने उन्हें भारत का सच्चा मुस्लिम नेता बताया है. उन्होंने संदेश में लिखा, "मौलाना वहीदुद्दीन खान के इंतकाल के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है. वो भारत के प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर में से एक थे. वो शांति की वकालत करते थे." उन्होंने आगे लिखा, "मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें जन्नत से नवाजे. मैं उनके करीबियों और उनके चाहने वालों के लिए भी दुआ करता हूं, खासतौर से उनके परिवार और उनके छात्रों के लिए."
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.