'तीन चरण के चुनाव के बाद 400 पार का नारा अब हकीकत दिखने लगा है' Exclusive इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी
AajTak
पीएम मोदी ने चौथे चरण की सीटों पर जारी मतदान के बीच आजतक से खास बातचीत में दावा किया कि 'अबकी बार, 400 पार' का नारा अब हकीकत दिखने लगा है. उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में आजतक से खास बातचीत में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अबकी बार 400 पार के नारे से लेकर राहुल गांधी तक, तमाम पहलुओं पर खुलकर बोले. पीएम मोदी ने दावा किया कि 'अबकी बार, 400 पार' का नारा तीन चरणों के मतदान के बाद अब हकीकत दिखने लगा है.
विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि बीजेपी 400 पार नहीं करेगी. राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार पीएम नहीं बनेंगे. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि इसे दो हिस्सों में करके देखिए. हमने 400 सीटों का बेंचमार्क सेट किया है. उन्हें (विपक्ष को) लगता होगा कि 399 सीटें आएंगी, 398 सीटें आएंगी. इस विमर्श का स्वागत करता हूं.
उन्होंने कहा कि 2014 के, 2019 चुनाव के समय के वीडियो निकाल लीजिए. उनके पुराने दावे देख लीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जो दावे किए वह सब सही साबित हुए. मैंने कहा था- वे (राहुल गांधी) वायनाड से भागेंगे, दूसरी सीट तलाशेंगे. मैंने जितने दावे किए थे, सब सही साबित हुए.
पीएम मोदी ने कहा कि उनको देश की नहीं, परिवार की चिंता है. जवाहरलाल नेहरू अकेले थे, तीसरी बार कोई पीएम बना तो इंदिरा गांधी पीछे हो जाएंगी. नेहरू की बराबरी हो जाएगी. नेहरूजी अकेले थे. उनको इस बात की चिंता है. गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 'अबकी बार, 400 पार' का नारा देकर चुनाव मैदान में उतरी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.