तालिबान ने सुहैल शाहीन को बनाया UN का राजदूत, महासचिव को खत लिखकर की यह मांग
Zee News
तालिबान ने पिछले महीने अमेरिकी फोर्सेज की वापसी के बीच अफगानिस्तान को अपने कंट्रोल में ले लिया था. तालिबान के 15 अगस्त को काबुल को अपने नियंत्रण में लेने से कुछ समय पहले ही गनी देश छोड़कर चले गए थे.
संयुक्त राष्ट्र: तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को खत लिखकर अपने प्रवक्ता सुहैल शाहीन को संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान का नया राजदूत नामित करने और महासभा के उच्च स्तरीय 76वें सत्र में उसके प्रतिनिधिमंडल को हिस्सा लेने देने की गुज़ारिश की है. इस नामांकन से तालिबान और अफगानिस्तान की पूर्व सरकार के दूत ग्राम इसाकजाई के बीच टकराव के हालात बनते हैं जो इस पद काबिज हैं.
तालिबान ने पिछले महीने अमेरिकी फोर्सेज की वापसी के बीच अफगानिस्तान को अपने कंट्रोल में ले लिया था. तालिबान के 15 अगस्त को काबुल को अपने नियंत्रण में लेने से कुछ समय पहले ही गनी देश छोड़कर चले गए थे. उन्होंने ही जून 2021 में ग्राम इसाकजाई को काबुल का राजदूत नियुक्त किया था.