
तालिबान की तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- हमें नेता मानते हो तो हमारी बात भी सुनो
AajTak
तालिबान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को चेतावनी दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि टीटीपी अगर अफगान तालिबान को अपना नेता मानता है तो उसे हमारी बात सुननी होगी.
तालिबान (Taliban) ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) को चेतावनी दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि टीटीपी (TTP) के मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को ही हल करना चाहिए. इसके साथ ही जबीउल्लाह ने ये भी कहा कि अगर टीटीपी अफगान तालिबान (Afghan Taliban) को अपना नेता मानता है तो उसे उनकी बात सुननी होगी.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.