तालिबानी सरकार में शामिल चेहरों का पूरा काला चिट्ठा, कोई कट्टरता की मिसाल तो कोई खूंखार आतंकी
Zee News
अखुंद उस 30 लोगों में से एक है जिन्होंने तालिबान की स्थापना की. 20 सालों से रहबारी शूरा के प्रमुख के रूप में वह कार्यरत रहा.जो निर्णय लेने वाला एक निकाय है.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात ने आधिकारिक तौर पर अंतरिम सरकार का गठन कर लिया है. तालिबान ने काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार गठन की घोषणा की. आइए जानते हैं कि आखिर इस सरकार में शामिल चेहरों की खासियत क्या है और क्यों इन्हें सरकार में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री: मुल्ला हसन अखुंद तालिबान ने इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अमीरात में मुल्ला हसन अखुंद को पीएम घोषित किया है. ये नाम किसी के भी अनुमान से पूरी तरह से विपरीत है क्योंकि कल तक प्रधानमंत्री के तौर पर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम चल रहा था. लेकिन सभी कयासों पर विराम लग गया और मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान का नया पीएम बन गया. कौन है मुल्ला हसन अखुंद. पब्लिक डोमेन में उसे लेकर बहुत कम जानकारी है. लेकिन अखुंद के बारे में जो जानकारी है वो इस तरह है.More Related News