
तालिबानी सरकार पर इमरान खान बोले- बाहर से कंट्रोल करने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित करें
AajTak
CNN को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने जोर देकर कहा है कि तालिबान अगर एक समावेशी सरकार देने में सफल हो गया, तो 40 साल बाद अफगानिस्तान में शांति स्थापित हो जाएगी.
तालिबान के समर्थन में कई मौकों पर खुलकर बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर पूरी दुनिया से उस आतंकी संगठन की मदद की अपील कर दी है. इमरान खान ने कहा है कि तालिबान सरकार को अभी विदेशी फंड्स की जरूरत है, अगर दुनिया ने मदद की तो ये संगठन सही दिशा में आगे बढ़ सकता है.
अगर तालिबान पूरे अफगानिस्तान को एकजुट करने में सफल हो गया, अगर उसने एक समावेशी सरकार दे दी, तो मानकर चलिए की चालीस साल बाद अफगानिस्तान में फिर शांति स्थापित हो सकती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा. अराजकता फैलने का डर रहेगा.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.