ताबड़तोड़ रिटर्न: 36 पैसे का शेयर 2380 रुपये का हुआ, 1 लाख लगाते तो 65 करोड़ पाते!
AajTak
शेयर बाजार (Stcok Market) में कब कौन सा शेयर (Share) आपकी किस्मत पलट दे कोई नहीं जानता. कभी ऐसा भी हो जाता है कि सालों पहले आपने किसी बिल्कुल कम कीमत के शेयर में मामूली निवेश किया हो, और वो रकम अब करोड़ों में हो जाए. कुछ ऐसा ही कमाल किया है इस शेयर ने.
शेयर बाजार (Stcok Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा क्षेत्र हैं. यहां शेयरों की खरीद-फरोख्त के बीच कब कोई स्टॉक निवेशक (Investors) को कंगाल बना दे और कब मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता. इसका ताजा उदाहरण है Jyoti Resins And Adhesive Ltd को शेयर. 36 पैसे के इस स्टॉक ने आज अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया.
एक लाख रुपये बन गए 65 करोड़ इस कंपनी के शेयर की कीमत 2004 में महज 36 पैसे थी. लेकिन 19 जुलाई 2022 को 2380 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस मामूली कीमत के स्टॉक ने अपने निवेशकों (Investors) को लगभग 6,64,898 फीसदी का रिटर्न (Return) दिया है. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो अब यह रकम बढ़कर करीब 65 करोड़ रुपये हो गई है.
2004 में एक रुपये से कम कीमत अगर BSE में Jyoti Resins And Adhesive Ltd के शेयर की कीमत के हिस्टोरिकल डाटा (Historical Data) को देखें तो अप्रैल 2004 में इस शेयर की कीमत 36 पैसे थी. इसके 10 साल बाद भी इस Stock की कीमत में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई और अप्रैल 2014 में इसका भाव उछलकर 7.83 रुपये पर पहुंचा था. हालांकि, इसके अगले साल से इस स्टॉक में तेजी का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक जारी है.
2016 के बाद पकड़ी जोरदार रफ्तार अप्रैल 2015 में कंपनी के शेयर की कीमत दस रुपये को पार कर गई और एक शेयर 13.40 रुपये का हो गया. एक साल ही में इसमें 100 फीसदी का उछाल आया और यह 103 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद कई बार तेजी पर ब्रेक भी लगा, लेकिन ये स्टॉक संभलता भी गया. जुलाई 2022 तक आते-आते इसका भाव 2401 रुपये के पार पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक Jyoti Resins का शेयर मामूली गिरावट के साथ 2380 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
कोरोना काल में निवेशक मालामाल सबसे खात बात यह रही कि कोरोना (Corona) के संकट काल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों की खूब झोली भरी. मई 2020 में इस शेयर का भाव (Share Price) 111.80 रुपये था, जो एक साल बाद मई 2021 में 697.25 रुपये का हो गया. वहीं मई 2022 में इस शेयर की कीमत जबर्दस्त तेजी की साथ 2313.70 रुपये पर पहुंच गई थी. बीते एक साल में ही इस शेयर ने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.