
ताइवान के लोग बोल रहे 'मैं भी यूक्रेनी', मदद के लिए जुटाया 77 करोड़ चंदा, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी देंगे वेतन
AajTak
Ukraine Russia War: रूसी हमलों को 12 दिन से झेल रहे यूक्रेन की मदद के लिए अब यूरोपीय देशों के साथ एशियाई देश भी आगे आ रहे हैं. एक दिन पहले जहां चीन ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. वहीं ताइवान ने युद्ध से प्रभावित यूक्रेनियों की मदद के लिए आर्थिक मदद और राहत सामग्री भेजने की बात कही है.
रूस के हमलों से प्रभावित होकर पलायन करने वाले यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए अब ताइवान भी आगे आ गया है. विदेश मंत्री जेशेफ वू ने बताया कि ताइवान के लोगों ने यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए 10.6 मिलियन डॉलर (77 करोड़ रुपये ) से अधिक दान किए हैं. पोलैंड में ताइवान के प्रतिनिधि कार्यालय पहली किस्त के तौर पर 3.55 मिलियन डॉलर (करीब 27.50 करोड़ रुपये) एक शरणार्थी एजेंसी को देगा. इसके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन, उपराष्ट्रपति विलियम लाई और प्रीमियर सु त्सेंग-चांग ने कहा है कि वे यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए एक-एक महीने का वेतन देंगे.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.