
ढाका: केमिकल स्प्रे के बाद धुएं का गुबार, डेथ पेनाल्टी का सामना कर रहे थे 2 आतंकी छुड़ा ले गए बदमाश, कोर्ट में क्लाईमैक्स जैसा सीन
AajTak
बांग्लादेश की अदालत ने ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या के मामले में इन दो आतंकियों को मौत की सजा सुनाई थी. रविवार को इन्हीं आतंकियों की पेशी थी तभी ढाका कोर्ट में ये घटना हुई.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौत की सजा पाए 2 आतंकी कोर्ट से फरार हो गए. इन दोनों आतंकियों को बांग्लादेशी-अमेरिकन ब्लॉगर अविजीत रॉय और उसके प्रकाशक की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी. आतंकियों के कोर्ट से भागने की पूरी स्टोरी एकदम फिल्मों जैसी है.
रविवार को ढाका की अदालत में इन दोनों आतंकियों को पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान कुछ मोटरसाइकिल सवार आते हैं, जैसे ही इन मोटरसाइकिल सवारों को ये कैदी दिखते हैं, ये एक केमिकल स्प्रे करते हैं, देखते देखते ही वहां धुएं का बादल बन जाता है.
बस इसी मौके का इंतजार आतंकियों और उन्हें छुड़ाने आए लोगों को था वे दोनों आतंकियों को मोटरसाइकिल पर बिठाते हैं और ढाका की संकरी गलियों से लेकर फरार हो जाते हैं.
केमिकल स्प्रे के बाद पुलिस के सामने धुआं ही धुआं
पुलिस अधिकारियों और कोर्ट के अफसरों ने कहा है कि, आतंकी मोइनुल हसन और अबु सिद्दिक सोहेल जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसारउल बांग्ला टीम के सदस्य थे, उन्हें पेशी के लिए पेशी के लिए लाया गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों के पेशी के बाद जब उन्हें वापस जेल ले जाया जा रहा था तो उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे पुलिसकर्मियों पर बाइक सवार बदमाशों ने केमिकल स्प्रे कर दिया. इसके बाद वहां स्मोक स्क्रीन बन गया.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.