)
ड्रैगन के J-50 ने भरी हुंकार, ताइवान के घातक फाइटर जेट F-16 के मुकाबले कितना ताकतवर?
Zee News
J-50 Vs F-16: चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइवान को अमेरिका से F-16 फाइटर जेट मिला है, जो 4.5 जनरेशन का घातक मल्टीरोल विमान है. इसकी तुलना में चीन ने अपने 6th जनरेशन फाइटर जेट J-50 की तस्वीरें जारी की हैं, जो AI, स्टील्थ और ड्रोन स्वार्म कमांड जैसी तकनीकों से लैस होगा. हालांकि J-50 अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और 2030 तक ऑपरेशनल होगा, लेकिन भविष्य में यह ताइवान के F-16 से कहीं ज्यादा उन्नत साबित हो सकता है.
J-50 Vs F-16: चीन-ताइवान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में ताइवान के समुद्री क्षेत्रों में चीन ने युद्धाभ्यास किया. तो ताइवान भी अलर्ट मोड पर खड़ा हो गया. इस बीच अमेरिका ने ताइवान को F-16 लड़ाकू विमान सौंपा है. जिसे ताइवान का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान माना जा रहा है. ऐसे में चीन ने अपने J-50 लड़ाकू विमान का दमखम दुनिया को दिखाया. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में वायरल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, चीन जिस 6th जनरेशन J-50 फाइटर जेट पर काम कर रहा है, उसके मुकाबले ताइवान का F-16 कहां टिकता है?

Iran-US conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ‘लीबिया मॉडल’ अपनाने की बात कही है. उन्होंने चेताया कि अगर बातचीत विफल हुई, तो ईरान को भारी नुकसान होगा. इजरायल इस योजना का समर्थन कर रहा है. जल्दी ही दोनों देशों के बीच वार्ता होनी है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है, ट्रंप का मकसद खामेनेई को सत्ता से हटाना और ईरान की सैन्य क्षमता को खत्म करना हो सकता है.

J-50 Vs F-16: चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइवान को अमेरिका से F-16 फाइटर जेट मिला है, जो 4.5 जनरेशन का घातक मल्टीरोल विमान है. इसकी तुलना में चीन ने अपने 6th जनरेशन फाइटर जेट J-50 की तस्वीरें जारी की हैं, जो AI, स्टील्थ और ड्रोन स्वार्म कमांड जैसी तकनीकों से लैस होगा. हालांकि J-50 अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और 2030 तक ऑपरेशनल होगा, लेकिन भविष्य में यह ताइवान के F-16 से कहीं ज्यादा उन्नत साबित हो सकता है.

ब्रिटेन का 'ड्रैगनफायर' मचाएगा धूम! इसके एक शॉट से गिर जाएगी मिसाइल, 2027 तक तैयार होगा ये लेजर वेपन
United Kingdom Royal Navy DragonFire: पहली बार खुलकर यह पुष्टि की गई है कि ड्रैगनफायर LDEW वर्तमान में सेवारत छह रॉयल नेवी टाइप 45 विध्वंसकों में से चार में लगाया जाएगा.

T4 Air Base: तुर्की ने सीरिया के टी4 एयर बेस पर कब्जा करने की योजना बनाई है, जिससे इजरायल की चिंता बढ़ गई है. तुर्की यहां हिसार-टाइप एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन तैनात करने की तैयारी में है ताकि हवाई क्षेत्र पर उसका कंट्रोल बना रहे. वहीं इजरायल ने हाल ही में टी4 और पलमायरा एयर बेस पर हमले किए थे, जिसको लेकर तुर्की अलर्ट हो गया है.