MoreBack to News Headlines)
)
ईरान-हमास की खटिया खड़ी करेगा इजरायल, 'दोस्त' ने भेजा अभेद्द डिफेंस सिस्टम THAAD
Zee News
THAAD System: ईरान के परमाणु कार्यक्रम और हमास के मिसाइल हमलों के बीच अमेरिका ने इजरायल को दूसरी THAAD डिफेंस बैटरी भेजी है. यह एंटी मिसाइल सिस्टम इजरायल को क्षेत्रीय दुश्मनों के संभावित हमलों से बचाने में अहम भूमिका निभाएगी.
THAAD System: ईरान और हमास से बढ़ते खतरे के बीच, अमेरिका ने इजरायल को दूसरी THAAD एंटी मिसाइल सिस्टम भेजी है. यह कदम ईरान के परमाणु कार्यक्रम और यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा हो रहे मिसाइल हमलों के चलते उठाया गया है. THAAD सिस्टम 200 किमी की दूरी तक बैलिस्टिक मिसाइलों को ऊंचाई पर ही मार गिरा सकती है. इससे इजरायल को दुश्मनों के मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने की क्षमता बढ़ जाएगी.