ड्रेनेज सिस्टम में आई खराबी बनी तीन लोगों की मौत की वजह... टॉयलेट में कैसे भर गई थी जहरीली गैस?
AajTak
पुडुचेरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर के टॉयलेट में ड्रेनेज सिस्टम में खराबी की वजह से जहरीली गैस भर गई. जब बुजुर्ग महिला टॉयलेट में घुसी तो बेहोश हो गई. इसके बाद बचाने के चक्कर में एक के बाद एक तीन लोगों की जान चली गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
पुडुचेरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां Underground drainage system में खराबी की वजह से जहरीली गैस लीक होने लगी. इससे एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. टीम ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना पुदुनगर की है. यहां रहने वाले परिवार की 60 साल की बुजुर्ग महिला, उनकी बेटी और पोती की मौत हो गई. दरअसल, इनके घर में जहरीली गैस लीके हो रही थी. इनके घर के टॉयलेट में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से जहरीली गैस पूरे टॉयलेट में फैल गई थी.
यह भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक, जहरीली गैस और 4 मौतें... सफाई के दौरान हुआ हादसा, एक दूसरे को बचाने में गई जान
जब बुजुर्ग महिला सेंथामराई टॉयलेट में घुसी तो वह तुरंत बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद बुजुर्ग महिला की बेटी जब उठाने पहुंची तो वह भी बेहोश हो गई और फिर पोती वहां गई तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ी. आस-पास के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो वे तीनों को जैसे-तैसे निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुसिल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को घर खाली को कहा. ड्रेनेज सिस्टम में खराबी आने की वजह से हुई तीन मौतों की खबर जैसे इलाके में फैली तो लोग दहशत में आ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी ने शोक जताते हुए कहा कि इस घटना की सख्त से सख्त जांच की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.