ड्रग्स, तस्करी और नशे का कारोबार... ठाणे में अब तक पकड़े गए 859 आरोपी, करोड़ों का माल बरामद
AajTak
ठाणे जिले में 1 जनवरी से 28 नवंबर के बीच ड्रग्स से संबंधित कुल 723 अपराध दर्ज किए गए थे. इन मामलों में 859 लोगों को गिरफ्तार किया गया. और ड्रग-तस्करों से 4,01,94,718 रुपये की ड्रग्स और सामान जब्त किया गया.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में इस साल एक जनवरी से 28 नवंबर तक नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए 859 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में 723 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस अवधि के दौरान ड्रग तस्करों से 4.01 करोड़ रुपये की ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किया गया है.
पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पंजाबराव उगले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशा विरोधी समन्वय समिति की हालिया बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा ये आंकड़े उपलब्ध कराए गए. इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उगले ने अधिकारियों को बंद रासायनिक इकाइयों का निरीक्षण तेज करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर डॉक्टरों की सलाह के बिना कफ सिरप और ऐसी अन्य दवाएं न बेचें. उन्होंने अधिकारियों से जिले के विभिन्न जल निकायों के लैंडिंग बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है.
ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले में 1 जनवरी से 28 नवंबर के बीच ड्रग्स से संबंधित कुल 723 अपराध दर्ज किए गए थे. इन मामलों में 859 लोगों को गिरफ्तार किया गया. और ड्रग-तस्करों से 4,01,94,718 रुपये की ड्रग्स और सामान जब्त किया गया.
इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने कहा कि आला पुलिस अधिकारियों ने यह निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले नशे के आदी लोगों का विवरण संकलित किया जाए और मादक पदार्थों के तस्करों की पहचान की जाए. ताकि इस तरह के मामलों में आरोपियों की धरपकड़ आसान हो जाए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.