
ड्रग्स, डकैती और कत्ल... जानें कैलिफोर्निया में 4 भारतीयों के सनकी कातिल की पूरी कहानी
AajTak
पंजाब के होशियारपुर जिले में मौजूद है हरसी गांव. वहीं के मूल निवासी थे 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल की जसलीन कौर, 39 साल के अमनदीप सिंह और 8 महीने की बच्ची आरूही. ये परिवार कैलिफोर्निया के मरसिड काउंटी में रहता था, जो वहां का एक ग्रामीण इलाका है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में चार बेगुनाह भारतीय नागरिकों की मौत से पूरा देश सन्न है. उनको अगवा करने के बाद जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. पंजाब का वो परिवार कामयाबी और पैसा कमाने के लिए हिंदुस्तान से 13,258 किलोमीटर दूर कैलिफोर्निया के मरसिड काउंटी में रहने लगा था. वहां उन्होंने ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया था. लेकिन महज कुछ ही दिनों में ये परिवार एक दरिंदे का शिकार बन गया. आखिर ये सब कैसे हुआ? आइए जानते हैं सब.
पंजाब के होशियारपुर जिले में मौजूद है हरसी गांव. वहीं के मूल निवासी थे 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल की जसलीन कौर, 39 साल के अमनदीप सिंह और 8 महीने की बच्ची आरूही. ये परिवार कैलिफोर्निया के मरसिड काउंटी में रहता था, जो वहां का एक ग्रामीण इलाका है.
सिंह परिवार ने एक हफ्ते पहले ही कैलिफोर्निया में ट्रकिंग यानी ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था. लेकिन इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है.
दरवाजा खुलते ही पिस्तौल तानी
वो सोमवार का दिन था. जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और 8 महीने की बच्ची आरूही अपने घर पर मौजूद थे. तभी एक शख्स उनकी बिल्डिंग में दाखिल होता है. उसके हाथ में पिस्तौल दिखाई देती है. कुछ देर बाद वो सिंह परिवार के दरवाजे पर दस्तक देता है. दरवाजा खुलते ही वो उन पर पिस्तौल तान देता है. इससे पहले कि वो परिवार कुछ समझ पाए, वो उन चारों लोगों को घर से बाहर चलने के लिए कहता है.
परिवार के तीनों बड़े सदस्य यानी जसदीप, जसलीन और अमनदीप घबरा जाते हैं. जसलीन फौरन अपनी 8 माह की बच्ची आरूही को अपने सीने से लगा लेती है. इसके बाद वो जसदीप और अमनदीप के हाथ पीछे तरफ बंधवा देता है. फिर हथियारधारी शख्स उन सभी को आगे चलने के लिए कहता है और वे चारों ऐसा ही करते हैं. वो अपने घर से बाहर निकलकर मेन गेट की तरफ बढ़ने लगते हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.