ड्रग्स केस में NCP का NCB पर सनसनीखेज इलजाम, नवाब मलिक ने किया ये हैरान करने वाला दावा
Zee News
नवाब मलिक ने दावा किया कि क्रूज जहाज पर एनसीबी की रेड में 11 लोग हिरासत में लिए गए थे, मगर बाद में एजेंसी ने तीन लोगों को छोड़ दिया.
मुंबई: शुक्रवार को मेगास्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जमानत अर्जी नामंजूर हो हई, जिसके बाद उसे मुंबई के आर्थर रोड जेल मुंतकिल कर दिया गया है. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र में रियासत में मज़ीद शिद्दत एख्तिार कर ली है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने फिर एनसीबी याानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तरीके कार पर सवाल खड़े करक संगीन इलज़ाम लगाए हैं. Mumbai | After raid on a cruise ship off Mumbai coast, NCB's Sameer Wankhede had said that 8-10 people were detained. But the truth is that 11 people were detained. Later, 3 people-Rishabh Sachdeva, Prateek Gaba&Amir Furniturewala were released:Maharashtra min & NCP's Nawab Malik
नवाब मलिक ने दावा किया कि क्रूज जहाज पर एनसीबी की रेड में 11 लोग हिरासत में लिए गए थे, मगर बाद में एजेंसी ने तीन लोगों को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो एनसीबी रेड की जांच भी होगी. इतना ही नहीं, मलिक ने एनसीबी के समीर वानखेड़े और भाजपा नेताओं के बीच कुछ बातचीत का भी इमकान ज़ाहिर किया है.