
ड्रग्स का कारोबार, कर्ज और मर्डर... चार साल बाद दो इंडो-कैनेडियन सिखों को अदालत ने सुनाई सजा
AajTak
आरोपी बॉटमली, होथी और बाल्डविन नशीली दवाओं के लोकल कारोबार में शामिल थे. इसी दौरान किसी दूसरे शख्स ने होथी को बाल्डविन से ड्रग से जुड़ा कर्ज वसूल करने काम सौंपा था. इसके बाद 11 नवंबर, 2019 होथी ने अपने दोस्त बसरन को ट्रक लेकर अपने पास बुलाया था.
कनाडा के वैंकूवर में ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने दो 24 वर्षीय भारतीय-कनाडाई सिखों को कत्ल के एक मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. यह मामला साल 2019 में ब्रिटिश कोलंबिया में नशीली दवाओं के कर्ज से जुड़ा था. जिसमें 30 वर्षीय एंड्रयू बाल्डविन की बेरहमी से उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो एक बेसमेंट अपार्टमेंट में फिल्म देख रहा था. इस मामले में 4 लोगों को दोषी करार दिया गया है.
24 साल के जगपाल सिंह होथी को अदालत ने पहली डिग्री की हत्या का दोषी करार दिया. उसे अदालत ने पूर्व परीक्षण समय के लिए क्रेडिट के साथ तीन साल जेल की सजा सुनाई है. इसी तरह से दूसरे आरोपी जसमन सिंह बसरन को भी पहले दर्जे का दोषी माना गया. उसने हत्या के बाद तमाम सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी. उसे हत्या के आरोप में बिना किसी शर्त के घर पर 18 महीनों तक नजरबंद रहने की सजा मिली है.
इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी है जॉर्डन बॉटले. जिसने वारदात के वक्त पीड़ित बाल्डविन को छः बार चाकू मारा था. उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था. उसे भी अदालत ने पहले दर्ज का दोषी करार दिया था. जिसे आठ साल की सजा मिली थी. लेकिन उसे प्री-ट्रायल हिरासत का क्रेडिट मिलने के बाद सजा को तीन साल और 38 दिन का कर दिया गया.
हत्याकांड के चौथे आरोपी मुनरूप हेयर को भी पहली डिग्री का आरोपी बनाया गया है, लेकिन हत्या के समय वो मौजूद नहीं था. उसके खिलाफ अभी अदालत में मुकदमा चल रहा है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बॉटमली, होथी और बाल्डविन नशीली दवाओं के लोकल कारोबार में शामिल थे. इसी दौरान किसी दूसरे शख्स ने होथी को बाल्डविन से ड्रग से जुड़ा कर्ज वसूल करने काम सौंपा था. इसके बाद 11 नवंबर, 2019 होथी ने अपने दोस्त बसरन को उसकी गाड़ी लेकर उसे बुलाया और फिर उसे पता बताए बिना गाड़ी को चलाने के लिए कहा. बसरन गाड़ी चलाने लगा और होथी रास्ता बताता जा रहा था.
इसके बाद वो एक जगह पहुंचे. जहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि बॉटमली एक चाकू और स्प्रे लेकर अपार्टमेंट में दाखिल होता है और जहां बेसमेंट सुइट में बाल्डविन मौजूद था. वहां कर्ज को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान जॉर्डन बॉटले ने बाल्डविन पर एक बाद एक चाकू से 6 वार किए. एक वार उसने दिल पर किया था. जिससे महज 90 सेकंड से भी कम समय में बाल्डविन की मौत हो गई.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.