'डॉलर के खिलाफ नहीं है भारत, ना ही BRICS करेंसी लाने का प्रस्ताव', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी के बाद जयशंकर का बयान
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्रिक्स के देश उनके सामने यह सुनिश्चित करें कि वे डॉलर को कमजोर करने के लिए कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और किसी ऐसी करेंसी का समर्थन भी नहीं करेंगे, जिससे डॉलर को रिप्लेस किया जाए या कमजोर किया जाए. ऐसा करने वाले देशों को 100 फीसदी टैरिफ की चेतावनी दी थी. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का रुख स्पष्ट किया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप की अपील थी कि ब्रिक्स के सभी देश उनके सामने यह सुनिश्चित करें कि वे डॉलर के खिलाफ कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और किसी ऐसी करेंसी का समर्थन भी नहीं करेंगे. ऐसा करने पर उन्होंने 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. विदेश मंत्री ने अब स्पष्ट किया है कि भारत का डॉलर को कमजोर करने का कोई इरादा नहीं है.
विदेश मंत्री ने कतर के दोहा फोरम में एक पैनल डिस्कशन में कहा, "मुझे स्पष्ट रूप से नहीं पता कि ट्रिगर किस चीज के लिए था, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि भारत कभी भी डी-डॉलराइजेशन में शामिल नहीं रहा है. फिलहाल, ब्रिक्स करेंसी बनाने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है." उन्होंने यह भी साफ किया कि ब्रिक्स में शामिल देशों का मसले पर आइडेंटिकल पॉजिशन नहीं है. उनके कहने का मतलब है कि देशों की अपनी राय हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चीन ने उठाया ऐसा कदम... US को हो सकता है अरबों का नुकसान, अब क्या करेंगे ट्रंप?
100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर एक पोस्ट में उन देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी जो डॉलर के खिलाफ जाएंगे. उन्होंने यह स्पष्ट करने को कहा था कि ब्रिक्स देश यह सुनिश्चित करें कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे डॉलर कमजोर हो, और डॉलर को रिप्लेस करे.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा था, "हमें कमिटमेंट चाहिए... वे कभी भी कोई नया ब्रिक्स करेंसी नहीं बनाएंगे, और किसी ऐसी करेंसी का समर्थन भी नहीं करेंगे जो ताकतवर डॉलर को रिप्लेस करे, या नहीं तो उन्हें 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा."
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.