डॉक्टर ही सुपर स्टोर में मास्क न पहनने पर अड़ा, दुकानदार से बहस का वीडियो वायरल
AajTak
एक सुपर स्टोर में डॉ श्रीनिवास का स्टोर मालिक से बहस करते हुए वीडियो वायरल हो गया. स्टोर मालिक के टोकने पर भी डॉ श्रीनिवास ने मास्क नहीं पहना. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स डॉ श्रीनिवास की आलोचना कर रहे हैं.
कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हैं, खास तौर पर सार्वजनिक जगहों पर. लेकिन अगर कोई डॉक्टर ही किसी सुपर स्टोर में मास्क न पहनने पर अड़ जाए तो क्या कहा जाएगा. कर्नाटक के मंगलुरु में ऐसा ही हुआ है. पब्ल्कि हेल्थ पर एक्सपर्ट और फिजिशियन डॉ श्रीनिवास काक्किलया के खिलाफ कर्नाटक एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दरअसल, एक सुपर स्टोर में डॉ श्रीनिवास का स्टोर मालिक से बहस करते हुए वीडियो वायरल हो गया. स्टोर मालिक के टोकने पर भी डॉ श्रीनिवास ने मास्क नहीं पहना. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स डॉ श्रीनिवास की आलोचना कर रहे हैं. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने डॉ श्रीनिवास के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है. मंगलवार को कादरी इलाके के जिम्मी सुपर स्टोर में यह घटना हुई थी. डॉ श्रीनिवास सुपर स्टोर में बिना मास्क पहने खऱीदारी के लिए पहुंचे. जब वो कैश काउंटर पर पहुंचे तो स्टोर के पार्टनर रयान रोसेरियो ने उनसे मास्क लगाने के लिए कहा. लेकिन डॉ श्रीनिवास ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. उस वक्त वहां अन्य ग्राहक भी मौजूद थे. बेंगलुरु: अस्पतालों में बेड का संघर्ष जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने 'अपनों' के लिए आरक्षित किए 15% बेडमणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.