
डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अफगानिस्तान में रहेगी अमेरिकी सेना! राष्ट्रपति बाइडेन ने बताई वजह
AajTak
अगस्त में खत्म हो रही डेडलाइन के बाद भी अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिक (American Troops) तैनात रह सकते हैं. बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हम अफगानिस्तान से सभी अमेरिकियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अगस्त में खत्म हो रही डेडलाइन के बाद भी अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिक (American Troops) तैनात रह सकते हैं. बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हम अफगानिस्तान से सभी अमेरिकियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि अगर 31 अगस्त को खत्म हो रही डेडलाइन के बाद भी वहां अमेरिकी सैनिकों को रखना पड़ा तो वह भी किया जाएगा.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.