डीएनए से खुला राज... पति-पत्नी निकले चचेरे भाई-बहन, कपल ने इस वजह से कराया था टेस्ट
AajTak
कहते हैं, जिंदगी में कुछ राज छुपे रहना ही बेहतर है, क्योंकि अगर वो पर्दा उठ जाए, तो कई बार दुनिया ही हिल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जब उन्होंने मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट करवा लिया, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि उसकी शादी पर सवाल खड़े कर दिए.
कहते हैं, जिंदगी में कुछ राज छुपे रहना ही बेहतर है, क्योंकि अगर वो पर्दा उठ जाए, तो कई बार दुनिया ही हिल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जब उन्होंने मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट करवा लिया, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि उसकी शादी पर सवाल खड़े कर दिए.
ये कहानी है अमेरिका के रहने वाले सेलिना और जोसफ क्विनोस की. 10 साल से खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रहे थे. लेकिन एक दिन उन्होंने फैसला किया खुद का डीएनए टेस्ट कराने का. बता दें, विदेशों में डीएनए टेस्ट कराना आसान होता है, इसलिए ऐसा करना मुश्किल नहीं था.
'मुझे अपने जड़ों को जानना था'
डीएनए जांच के फैसले पर वो एक पॉडकास्ट पर कहती हैं कि इसके पीछे की वजह लोगों के सवाल थे. मैं अपनी विरासत के बारे में जानना चाहती थी. मेरी बेटी का रंग काफी गहरा है, मेरे बेटे के बाल घुंघराले हैं, और मेरा बीच का बच्चा गोरा है. लोग हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप कौन हैं? आपका बैकग्राउंड क्या है? और मैं सिर्फ यह कह पाती थी कि मैं नेटिव अमेरिकन हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं था.
पति-पत्नी निकले भाई-बहन
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलिना और जोसफ क्विनोस ने पति-पत्नी दोनों ने ही डीएनए टेस्ट करवाया. जब इस टेस्ट का रिजल्ट उन तक पहुंचा, तो दोनों ही हैरान रह गए. डीएनए टेस्ट के नतीजों ने खुलासा किया कि सेलिना और जोसफ असल में चचेरे भाई-बहन हैं. इस सच्चाई को जानकर दोनों को गहरा झटका लगा, क्योंकि तीन पीढ़ियां गुजर जाने के कारण उन्हें इस बात की भनक नहीं थी.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.