ठंड और कोरोना के खौफ ने Low किया न्यू ईयर के जश्न का जोश...पार्टी बुकिंग रद्द-कारोबार प्रभावित
AajTak
पिछले दो साल से कोरोना के साए में नए साल का जश्न मन रहा था. इस बार ऐसा लग रहा था कि लोग पूरे उत्साह के साथ नया साल मनाएंगे. लेकिन एक बार फिर कोरोना की आहट और अचानक बढ़ी सर्दी इस जश्न के जोश को फीका कर रही है. बाजारों पर भी इसका असर दिखने लगा है.
पिछले दो सालों में कोरोना के कारण नए साल का उत्सव फीका हो रहा था. इस बार संभावना थी कि नए साल पर रौनक रहेगी. लेकिन एक बार फिर कोरोना की आहट से लोग डर गए हैं. ऊपर से देर से दस्तक देने वाली सर्दी ने दिल्ली में न सिर्फ बाजारों का हाल खराब किया बल्कि नए साल के जश्न को भी फीका किया है.
दिल्ली के कई प्रमुख बाजारों में आगंतुकों की संख्या 30% तक घट गई है, जिसका असर बिक्री पर भी हुआ है. वहीं, होटलों और बैंकों में नए साल पर होने वाले जश्न और पार्टी के लिए की गई बुकिंग भी या तो रद्द हो रही है या फिर आने वाले लोगों की संख्या में कटौती की जा रही है. दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक सदर बाजार में पिछले तीन-चार दिनों से आने वाले लोगों की संख्या में 20 से 25% की कमी आई है जिसका सीधा असर बाजार में होने वाले कारोबार पर दिखाई पड़ रहा है.
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट परमजीत सिंह अम्मा ने आजतक से बातचीत में बताया कि अचानक से सर्दी बढ़ने और महामारी फैलने के डर के चलते बाजारों में पिछले कुछ दिनों से आने वाले लोगों की संख्या घट गई है. नए साल के जश्न को देखते हुए लगभग 25% लोगों की संख्या बाजारों में घटी है और लोग कई सारे अपने कार्यक्रम भी रद्द करने लगे हैं जिसका असर बाजार पर दिख रहा है.
बाजारों में कम हुई भीड़
ऐसे ही प्रमुख बाजारों में से करोल बाग भी एक है जहां बाजारों में भीड़ कम हो गई है. करोल बाग मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सोनी का कहना है की पीछे से स्टॉक में कमी हो रही है, जिसके चलते कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं लेकिन कोविड-19 का डर और अचानक गड़बड़ हुए मौसम के चलते बाजारों में लगभग 30% फुटफाल में कमी आई है.
तेजी से कैंसिल हो रही हैं बुकिंग नए साल के मौके पर आखिरी 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के सभी होटल, रिजॉर्ट और बैंक्वेट हॉल जश्न के लिए बुक किए जाते हैं लेकिन इन बुकिंग पर भी महामारी फैलने का डर और खराब मौसम असर डाल रहा है. दिल्ली बैंक्वेट एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर अरोड़ा बता रहे हैं कि लगभग 3 साल बाद इस बार नए साल का जश्न बेहद खास होने वाला था और बुकिंग काफी तेजी से हो रही थी लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज और फिर से कोरोना वायरस के डर से लगभग 40% बैंक्वेट की बुकिंग रद्द हो गई है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.