ट्विटर ने शुरू की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने बताया भारत में कब शुरू होगी
Zee News
ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत कर दी है. अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी ये भुगतान करना होगा.
न्यूयॉर्क: एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद अब सबसे बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत कर दी है. इसका भुगतान अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी करना होगा. वहीं एक ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा है कि भारत में यह सेवा एक महीने से कम समय में शुरू हो सकती है. Hopefully, less than a month
एप्पल आईओएस पर सेवा शुरू एप्पल आईओएस उपकरण के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे उपयोगकर्ता जो ‘अब नया खाता बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था. यह बदलाव ट्विटर के वर्ष 2009 में शुरू सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी. — Elon Musk (@elonmusk)