"टुकड़े-टुकड़े पार्टी है बीजेपी", देखें क्यों बोले हार्दिक पटेल
AajTak
जेएनयू छात्रसंघ के नेता रहे कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस दफ्तर में उनके स्वागत वाले पोस्टर लग गए हैं. लेकिन बीजेपी ने सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ है. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये बस एक जग हसाई है, जब नेतृत्व और नीतियां पूरी तरह से खत्म हो जातीं हैं, पूरी तरह से उसका टोटा पड़ जाता है तो इसी तरह के हालात दिखाई देते हैं. ऐसा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने का जुगाड़ है ये. इस पर पलटवार करते हुए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े पार्टी है बीजेपी, जो धर्म और जात के आधार पर लोगों के टुकड़े करती है. देखें आगे क्या बोले हार्दिक पटेल.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.