टी-शर्ट पर लिखे संदेश और फोटो पर भड़का लोगों का गुस्सा, जानें फिर क्या हुआ
Zee News
‘Disgusting’ T-shirt for sale belongs to Afghans falling from plane: इस प्रोडक्ट को लेकर ये भी कहा गया कि ये टी-शर्ट उन लोगों के लिए जो पैराशूटिंग, स्काइडाइविंग के फील्ड में हैं. प्रोडक्ट कई साइज और कलर्स में सेल के लिए मौजूद था.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Companies) अपना माल बेचने के लिए क्या कुछ हथकंडे नहीं अपनाती हैं. विदेश से लेकर भारत तक कई मामले सामने आ चुके हैं. अक्सर विवाद बढ़ने के बाद कुछ कंपनियों को अपना प्रोडक्ट मार्केट से हटाना भी पड़ा है. ब्रैंडिंग के नाम पर कभी धार्मिक प्रतीकों का सहारा लिया जाता है तो कभी किसी और तरीके से लोगों की भावनाएं आहत की जाती हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब एक अमेरिकन ऑनलाइन कंपनी ने प्रोडक्ट हिट कराने के लिए अफगानिस्तान की त्रासदी (Afghanistan Tragedy) का सहारा लिया है. दरअसल एट्सी (Etsy) नाम की वेबसाइट पर काबुल स्काईडाइविंह क्लब (Kabul Skydiving Club) नाम से टीशर्ट बेच रही थी. कंपनी ने अफगानिस्तान में मारे गए लोगों का मजाक बनाया है. तालिबान के खौफ से लोग देश छोड़ रहे हैं. इस दौरान हुई मौतों में भी इस कंपनी ने मौका तलाश लिया. अमेरिकी प्लेन जब हवा में उड़ा तो पहियों से चिपके कुछ लोग नीचे गिर गए उनकी मौत हो गई. पूरी दुनिया ने इस घटनाक्रम पर दुख और अफसोस जताया.More Related News