टीके से दूरी पड़ सकती है भारी: America में Coronavirus से मरने वाले 99 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई थी Vaccine
Zee News
पूरी दुनिया में जहां वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चलाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक कोरोना वैक्सीन की गंभीरता को नहीं समझ पाए हैं. उनके लिए अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) का बयान एक चेतावनी की तरह है.
वॉशिंगटन: कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) कितनी जरूरी है, इसका अंदाजा अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) के बयान से लगाया जा सकता है. डॉ. फाउची का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों में से 99.2 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई लोग वैक्सीन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने एनबीसी के 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगने के चलते हुई मौतों के आंकड़े दुखदायी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने एक भयंकर दुश्मन कोरोना वायरस (Coronavirus) के रूप में मौजूद है. हमारे पास उसकी काट भी है, जो कि काफी प्रभावी है और यही वजह है कि यह और भी दुखद है कि इसे पूरी तरह से देश में लागू क्यों नहीं किया जा रहा’.More Related News