टायर टेंपरेचर... स्पोर्ट एग्जॉस्ट और बहुत कुछ! Porsche ने भारत में पेश की दो नई कारें, कीमत है इतनी
AajTak
Porsche 911 Carrera के हाइब्रिड मॉडल को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. अब कंपनी ने भारतीय बाजार में 911 Carrera रेंज की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.
जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) ने भारतीय बाजार में अपने नए 911 Carrera रेंज की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया था. भारतीय बाजार में 911 Carrera की शुरुआती कीमत 1.99 करोड़ रुपये और Carrera 4 GTS मॉडल की कीमत 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
बता दें कि, बीते 29 मई को पोर्शे ने ग्लोबल मार्केट में पहली हाइब्रिड 911 को लॉन्च किया था. अब भारत में 911 Carrera रेंज को पेश किया गया है. जिसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी. कंपनी ने इस कार के लुक और डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव किए हैं. जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा ये कार पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है.
इंजन डिटेल्स:
911 Carrera रेंज में कंपनी ने 3.6 लीटर की क्षमता का फ्लैट-सिक्स इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 478bhp की दमदार पावर और 570Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नए T-Hybrid पावरट्रेन से लैस ये कार 8-स्पीड PDK ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है. इसमें एक्सल स्टीयरिंग के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.
धांसू हैं फीचर्स:
स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी 911 Carrera स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ आती है. जिसमें डिजिटल स्टॉपवॉच, स्पोर्ट क्रोनो क्लॉक, ब्लैक शिफ्ट पैडल्स, स्पोर्ट प्लस मोड, PSM स्पोर्ट मोड, पोर्शे ट्रैक प्रीशिसन ऐप, टेंपरेचर डिस्प्ले मिलता है. जो कि तेज रफ्तार के दौरान टायर के तापमान की जानकारी डिस्प्ले पर दर्शाता रहेगा. इसके अलावा स्पोर्ट रिस्पांस बटन और लैप टाइम की रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं भी इस कार में मिलती हैं. वहीं Carrera 4 GTS में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें स्पोर्ट एग्जॉस्ट (साइलेंसर) सिस्टम, GT स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, हैंडरेस्ट पर GTS का लोगो, ब्लैक्ड आउट एक्सटर्नल लोगो, ग्रे व्हील्स (आगे की तरफ 20 इंच और पीछे की तरफ 21 इंच) मिलता है. जो कि इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.