जेल में बंद अमृतपाल सिंह का फिर पाकिस्तान-ISI लिंक चर्चा में आया, खडूर साहिब से चुनाव लड़ने की कर रहा है तैयारी
AajTak
पंजाब सरकार ने अमृतपाल की एनएसए कस्टडी बढ़ाने का आधार भी बताया है. सरकार ने अमृतपाल को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में कैद के दौरान अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता का हवाला दिया है. सरकार ने कहा कि विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने के कथित उद्देश्य के साथ वो भारत और विदेश में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में था.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह संधू (31 साल) एक बार फिर चर्चा में है. अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से बेटे के लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अमृतपाल एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और हाल ही में पंजाब सरकार ने उसकी एनएसए कस्टडी को एक साल और बढ़ा दिया है. इस बीच, अमृतपाल के चुनावी मैदान में उतरने की खबरों से सियासत भी गरमा गई है. कट्टरपंथी विचारधारा के साथ चुनावी राजनीति में एंट्री करने के दावे से सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि, इससे परिवार चिंतित नहीं है. क्योंकि अमृतपाल पहले ही कट्टरवाद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक होने के आरोपों से विवादों में घिरा रहा है. फिलहाल, खालिस्तानी समर्थक को अब भारतीय संविधान के दायरे में रहकर चुनावी लड़ाई लड़ना होगी.
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. खडूर साहिब सीट को शिरोमणि अकाली दल (बादल) का गढ़ माना जाता है. 1992 से इस सीट पर शिअद का दबदबा देखने को मिलता रहा है. हालांकि, 2019 के चुनावों में शिअद को झटका लगा और कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह डिंपा ने जीत हासिल की थी. इस बार चुनाव में शिअद (बादल) ने यहां से पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोगा को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच, कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को अपना दावेदार बनाया है.
'अजनाला की घटना के बाद चर्चा में आया अमृतपाल'
पंजाब सरकार ने अमृतपाल की एनएसए कस्टडी बढ़ाने का आधार भी बताया है. सरकार ने अमृतपाल को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में कैद के दौरान अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता का हवाला दिया है. सरकार ने कहा कि विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने के कथित उद्देश्य के साथ वो भारत और विदेश में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, खालिस्तानी संगठन वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है. अजनाला थाने में बवाल की घटना के बाद वो पंजाब की राजनीति में अचानक चर्चा में आया. उसे अप्रैल 2023 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब से वो एनएसए के आरोप में असम की सेंट्रल जेल में बंद चल रहा है.
यह भी पढ़ें: अकाली दल ने बिगाड़ दिया खडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल का खेल? पिता बोले- ये ऐतिहासिक गलती होगी
'अमृतपाल के चुनाव लड़ने पर बहस तेज'
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.